जब भी हम कोई नयी चीज खरीदने जाते है तो सबसे बड़ा असमंजस ये होता है कि इस प्राइस में सबसे अच्छी चीज क्या मिलेगी। ये असमंजस और भी तब बढ़ जाता है जब कोई मोबाइल खरीदना हो। हर एक दोस्त को पूछते है यार क्या अच्छा है। चलो मैं आप की कुछ मदद करने की कोशिश करता हुँ। मैंने हाल फ़िलहाल में कुछ स्मार्टफोन की तलाश की। मेरा उद्देश्य था कि 10 -12 हज़ार की रेंज में अच्छा फ़ोन ढूंढना। जो मिला वो बताता हू। 1. LeTV (LeEco) Le 1s for Rs 10999: मैंने अपनी जांच में इस फ़ोन को सबसे बेहतर पाया। आओ इसका कारण जाने। खूबियां : इस फ़ोन में 2.2 गीगाहर्त्ज का आठ कोर वाला मीडिया टेक प्रोसेसर है जो इसको अच्छी स्पीड देता है। इसका रैंडम एक्सेस मेमोरी ( RAM ) 3GB है जो इसे और बेहतर बनाता है। फ़ोन में दो सिम स्लॉट है जिसमे से एक 4G पर काम कर सकता है 5. 5 इंच का बड़ा डिस्प्ले गोरिल्ला गिलास के साथ है , पिछले वाला कैमरा 13 मेगा पिक्सेल और सामने वाला कैमरा 5 मेगा पिक्सेल का है। 32 G B की इंटरनल मेमोरी हैं ,3 ००० Mah की बैटरी लम्बे स...